40% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे टॉप स्मार्टफोन्स, जानें बेस्ट डील


 अमेजन फैब फोन्स फेस्ट (Amazono Fab Phones Fest) शुरू हो गई है। 25 मार्च तक चलने वाली इस स्मार्टफोन सेल में हैंडसेट्स पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन ने ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शंस पर 10 फीसदी तक (1,000 रुपये तक ) डिस्काउंट देने के लिए ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। इसके अलावा, 2000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर्स और टॉप स्मार्टफोन पर 12 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस दिए जा रहे हैं। अमेजन प्राइम मेंबर्स, HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर भी नो-कॉस्ट EMI का फायदा उठा सकते हैं।


अमेजन फैब फोन्स फेस्ट में सैमसंग Galaxy Note 10 Lite, Galaxy M21, OnePlus 8T, OnePlus 8 Pro 5G, Redmi Note 9 Pro Max, Redmi 9A, Redmi 9 Prime, Redmi Note 10 और iPhone 12 mini समेत कई स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं किन स्मार्टफोन्स पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।




शाओमी के इन स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर
अमेजन सेल में शाओमी के कई स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला Redmi Note 9 Pro Max सेल में 14,999 रुपये में लिस्टेड है। जबकि फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला ऑप्शन 17,499 रुपये में लिस्टेड है। इस मॉडल के दाम 2,000 रुपये तक घटे हैं। वहीं, Redmi 9 Prime स्मार्टफोन 9,499 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, हाल में लॉन्च हुई Redmi Note 10 Series के साथ Redmi 9 Power और Mi 10i स्मार्टफोन एडिशनल बैंक ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। सेल के दौरान शाओमी स्मार्टफोन्स को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।


OnePlus 8 Pro पर 3500 रुपये का डिस्काउंट

अमेजन पर सेल के दौरान OnePlus 8T स्मार्टफोन 2500 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है। कंपनी इस फोन के लिए कूपन कोड लेकर आई है। फोन खरीदते समय कूपन कोड को अप्लाई करना होगा। कूपन के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 40,499 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 43,499 रुपये है। इसी तरह, OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन 3,500 रुपये के कूपन के साथ लिस्टेड है। कूपन के बाद इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 51,499 रुपये हो जाती है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 56,499 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, इन स्मार्टफोन्स पर ICICI बैंक कार्ड ऑफर के अलावा 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में 12 जीबी रैम वाला OnePlus Nord स्मार्टफोन 29,999 रुपये में मिल रहा है।


सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर 25% तक का डिस्काउंट
सैमसंग की पूरी M-Series और कई दूसरे टॉप स्मार्टफोन्स 25 फीसदी तक की छूट के साथ मिल रहे हैं। साथ ही, इन स्मार्टफोन्स पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का फायदा मिल रहा है। हाल में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन बैंक ऑफर के साथ 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। वहीं, Samsung Galaxy M51 पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। गैलेक्सी M51 स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वाला वेरियंट 22,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइसस पर लिस्टेड है। जबकि इसका 8 जीबी रैम वाला वेरियंट 24,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आ रहा है।


10 हजार से कम में मिल रहा ओप्पो का यह फोन
Oppo A31 (2020) के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को आप सेल में 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। मतलब यह है कि सेल के दौरान फोन पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Oppo A15 को सेल में 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर ले सकते हैं। जबकि Oppo A11k को 8,490 रुपये के शुरुआती प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

अमेजन की इस सेल में iPhone mini को बैंक ऑफर्स के साथ 61,100 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं, Vivo के स्मार्टफोन्स को 30 फीसदी की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स के साथ आप 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही, 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर हासिल कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post