आइये जानते है रेड वाइन फेस पैक के बारे में

 

अगर आप अपनी वर्तमान उम्र से अधिक उम्र की लग रही हैं तो ऐसे में आप बिल्कुल भी चिंता ना करें। आज हम आपके लिए एक ऐसा बेहतरीन फेसपैक लेकर आएं हैं, जो कि आपके लिए अत्यधिक फायदेमंद होगा। इसका इस्तेमाल कर आपके चेहरे की रंगत तो पूरी तरह साफ होगी ही, इसी के साथ ही आपके आंखों के नीचे हुए काले घेरे भी बहुत ही आसानी से दूर हो जाएंगे।


तो आइये जानते है रेड वाइन फेसपैकके बारे में..


रेड वाइन फेसपैक बनाने की विधि - आधा कप रेड वाइन लें। 2 से 3 चम्मच शहद रेड वाइन में मिला लें।


फेसपैक को चेहरे पर लगाने का तरीका - एक कटोरी में शहद और रेड वाइन को बहुत ही अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर पूरी तरह लगा लें। इस पेस्ट को कम से कम आधे घंटे तक चेहरे पर लगाएं रखें।


-


Post a Comment

Previous Post Next Post