डिजिटल क्रांति के इस युग में अक्सर लोग सच को अपने फोन के कमरे में कैद कर लेते हैं। एक तस्वीर ही होती है जो किसी भी खबर को एक सार्थक रूप देती है। शब्दों के जरिए भले ही किसी घटना को समझना मुश्किल हो लेकिन वहीं तस्वीर सारी सच्चाई बयां कर देती है। अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौक है और आप पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखते हैं तो बतौर फोटोजर्नलिस्ट ऐसा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है फोटोजर्निलज्म-
अगर आप इस क्षेत्र में कदम रखना चाहते हैं तो पहले प्रोफेशनल कैमरे को अच्छी तरह हैंडल करना सीखें। इस क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान बेहद अहम है। इसके अतिरिक्त व्यक्ति में रचनात्मकता, स्थित को बेहतरीन तरीके से आब्जर्व करना, जिज्ञासु होना चाहिए। साथ ही उसके भीतर दबाव में, विपरीत परिस्थितियों में तथा लंबे समय तक काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
एक फोटो जर्निलस्ट सिर्फ तस्वीरें ही नहीं खींचता, बल्कि किसी न्यूज स्टोरी के लिए वीडियो क्लिप भी बनाता है। कई बार उसे फोटो खींचने के साथ−साथ फोटो शूट, फोटो एडिटिंग व ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे काम भी करने होते हैं। एक बेहतर फोटोजर्निलस्ट सटीक जानकारी हासिल करने और एक बेहतरीन तस्वीरें खींचने के लिए किसी भी रास्ते पर निकल पड़ता है।
फोटो जर्निलज्म के क्षेत्र में भविष्य देख रहे छात्र 12वीं के बाद जर्निलज्म या मास मीडिया में बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। वैसे आप चाहें तो बैचलर डिग्री के बाद जर्निलज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। वैसे आजकल बहुत से संस्थान 12वीं के बाद फोटोजर्निलज्म का एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाते हैं।
इस कोर्स के दौरान रिपोर्टिंग से लेकर कैमरा ऑपरेशन, लाइटिंग, डिजिटल इमेजिंग, विडियो कैप्चर, कंप्यूटर बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग आदि सिखाया जाता है।
