अपनी स्किन को साफ करने के लिए हर व्यक्ति अपना चेहरा धोता है। लेकिन अगर आप उसे गलत तरीके से धोते आ रहे हों तो! सुनने में शायद अजीब लगे लेकिन चेहरा धोने का भी एक सही तरीका होता है और अगर स्किन को उसी के अनुरूप न धोया जाए तो इससे स्किन को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचता है। इतना ही नहीं, इसके कारण चेहरा एकदम डल व बेजान नजर आता है। तो चलिए जानते हैं चेहरा धोने के सही तरीके के बारे में-
जब महिलाएं बाहर से आती हैं तो चेहरा धोती हैं। लेकिन अगर आपने मेकअप किया है तो पहले मेकअप रिमूवर, नारियल तेल, बेबी आयल, आदि की मदद से पहले मेकअप उतारें और उसके बाद ही चेहरा धोएं। मेकअप को सीधे पानी से धोने पर मेकअप के कण त्वचा के रोम-छिद्रों में चले जाते हैं जिससे वो बंद हो जाते हैं।
कुछ लोग चेहरा धोने के बाद उसे तौलिए से रगड़ते हैं। वास्तव में ऐसा भी नहीं करना चाहिए, इससे स्किन में झुर्रियां जल्दी आती है। चेहरा धोने के बाद हमेशा हल्के हाथों से तौलिये से दबाकर पोछना चाहिए।
दिन में सिर्फ दो बार ही चेहरा धोएं। एक बार सुबह और दूसरा रात को सोने से पहले। साथ ही चेहरा धोने के लिए साबुन के स्थान पर फेसवाॅश का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं, चेहरा धोने से पहले अपने हाथों को जरूर साफ करें, गंदे हाथों से चेहरा धोने पर हाथों की गंदगी चेहरे पर लग जाएगी।
चेहरा धोने के लिए कभी भी ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकती है। साथ ही बहुत ठंडे पानी का भी इस्तेमाल न करें। हमेशा हल्के गुनगुने पानी से ही चेहरा साफ करें।
