हर मौसम के हिसाब से कपड़े बनाए गए हैं। जैसे सर्दी में ऊनी कपड़ों को महत्तव दिया जाता है। तो वहीं गर्मी के मौसम में कॉटन के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप गर्मी में सर्दी के कपड़े पहनेंगे तो हो सकता है कि आपको कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़े। चिलचिलाती गर्मी में पसीने की दुर्गंध और खुजली-घमौरी से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनने चाहिए। तो जानिए गर्मियों में क्या पहनें और क्या नहीं...
क्या ना पहने
सिल्क, साटन, नायलॉन, वेलवेट
इन कपड़ों को गर्मियों में संभालना मुश्किल होता है। इन कपड़ों को पहनने से इंफेक्शन हो सकता है और त्वचा खराब हो सकती है।
कौन-सा फ्रैबिक पहने
रेयॉन
बेहद खूबसूरत रंगों में उपलब्ध रेयॉन फैब्रिक कॉटन, सिल्क, लिनेन और ऊन को मिक्स कर के बनाया जाता है। ये फैब्रिक मार्केट में आसानी से मिल जाता है।
लिनन
प्राकृतिक फैबरिक लिनन गर्मियों में अच्छा माना जाता है। इसे कपड़ों का एयरकंडीशनर भी कह सकते हैं। लिनन का कुर्ता और पलाजो खूब ट्रेंड में है।
शॉम्ब्रे
डेनिम की जैसा दिखने वाला ये फैब्रिक गर्मियों में कूल लुक देता है। इसका शर्ट, कुर्ता, स्कर्ट और पैंट आसानी से मिल जाता है।
जॉर्जेट
ये फैब्रिक शिफॉन की तरह दिखता है। इसमें साड़िया, सूट, ड्रेस, शर्ट और कुर्ते पहन सकते हैं।
